पूर्व मंत्री सुपुत्र चन्दन सिंह के जमन्दिन पर भँभुआ में उमड़े लोग,आशीर्वाद व बधाई देने वालो का लगा तांता,केक काटकर मनाया गया जन्मदिन


करनैलगंज/गोण्डा - समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के सुपुत्र देवेश प्रताप सिंह उर्फ चन्दन सिंह का 21वाँ जन्मदिन गुरुवार को बड़े ही उत्साह उमंग के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस मौके पर देवेश प्रताप सिंह उर्फ चन्दन सिंह ने अपने  पिता योगेश प्रताप सिंह व परिजनों के साथ भँभुआ स्थित अपने पैतृक आवास पर केक काटकर खुशियां बांटी तथा मौजूद वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद लिया। 

मौका एक खुशियाँ दो -आपको बता दें कि भँभुआ कोट में विगत 20 वर्ष से प्रत्येक चार जनवरी को चन्दन सिंह का जन्मदिन बड़े ही हर्ष के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन आज उनका 21वाँ जन्मदिन कुछ अलग व अनोखे व खास अंदाज में मनाया गया, इस मौके पर जहाँ एक ओर देवेश प्रताप सिंह उर्फ चन्दन सिंह के 21वें जन्मदिन की खुशी दिखी तो वहीं उन्हें लन्दन में जरनी कम्पनी का कैम्पस अम्बेसडर चुने जाने का भी गौरवशाली मौका था,जो उनके जन्मदिन को चार चाँद लगा रहा था।
इस अवसर पर चंदन सिंह को आशीर्वाद व शुभकामनाएं देने के लिये उनके चाचा राजू सिंह,ओजु सिंह, बब्बन सिंह लल्लन सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन,अकबाल रजा कुरैशी,जमुना सिंह,बड़े मुन्ना, रामरंग सिंह,अजय शुक्ला, पवन ओझा,गणेश पाण्डेय,मो अजीज,भीषम यादव,परवीन भट्ट,अशोक सिंह,राजकुमार सिंह,राम हरख यादव,करन शर्मा,पवन सिंह,गब्बू सिंह,धर्मबीर सिंह,अवधेश राठौर,राहुल सिंह,चन्दू सिंह,लाले सिंह,उमेश कुमार पांडेय,ओम प्रकाश सिंह,रमेश सिंह,कुंवर बहादुर सिंह,गिरजाशंकर सिंह समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य व सम्भ्रांतजन मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form