देवा पसिया में भी धूमधाम से मनी रविदास जयन्ती,कई जनप्रतिनिधियों ने लगाई हाजिरी


करनैलगंज/ गोण्डा। रविदास जयन्ती पर जंहा नगर व कस्बो में धूम रही तो वही देवा पसिया में भी बने मंदिर पर जयन्ती मनाई गई। इस मौके पर पूजन के साथ प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन हुआ। कमेटी के माधव राज अम्बेडकर ने बताया कि कोबिड नियमो का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम संपादित हुये है। इस अवसर पर गरीब दास, जीवन लाल, अयोध्या प्रसाद, रामबरन, अमरनाथ, रामवेचन, संतराम ठेकेदार, राम बदल आदि उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियो ने भी लगाई हाजिरी
इस अवसर पर पूर्व विधायक कटरा बाजार वैजनाथ दुबे, मशूद खान, वकार खा, नूरुदीन, रूपनरायन, विनोद शुक्ला व अन्य तमाम लोग उपस्थित हुये।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form