करनैलगंज/गोण्डा - शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम कड़ें तेवर में दिखे । इस दौरान लम्बे समय से थाना दिवस व तहसील दिवस का चक्कर काट रहे लोगों की लम्बित शिकायतों को देखकर सम्बन्धित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुंवरपुर अमरोहा गांव से आये पप्पू पुत्र सूर्यलाल आदि घायल अवस्था में डीएम के सामने पेश हुए तो उन्होंने तत्काल एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश कोतवाल को देते हुए विधिक कार्यवाही के लिये निर्देश दिया।ग्राम चौरी के निवासी दिव्यांग पवन कुमार ने प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें कहा गया है कि उसकी बहन ने उसके पिता की पैत्रक संपत्ति का वसीयतनामा अपने नाम करवा लिया है जिसे रद्द कराने की मांग की जिसपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार पुष्कर मिश्रा को जांच कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। वहीं क्षेत्र के कटरा बाजार मार्ग पर सड़क पर पत्थर डाले जाने से राहगीरों के चोटहिल होने की शिकायत का संज्ञान लेते हुये विभाग की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की तथा एक्स ई एन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। करूवा गांव निवासी शेष कुमार पाण्डेय ने शिकायत की कि उसके मूकबधिर भाई की संपत्ति धोखे से विपक्षियों ने बैनामा करा ली है जिस पर डीएम ने एफआईआर के निर्देश दिये। वहीं सोनवार गांव से आये मुन्नाराम की शिकायत थी कि पिक्षले कई समाधान दिवस में शिकायत करने के बावजूद भी गांव के कुछ दबंगो द्वारा उसके व अन्य कई घरों के नाली का पानी जो कि तालाब में जाकर गिरता था उसे अवरुद्ध कर दिया गया है,मामले को संज्ञान में लेते हुये कार्यवाही का सम्बन्धित को निर्देश दिया। वहीं ग्राम पंचायत चौरी से आये रामलाल ने शिकायत में कहा कि उसकी विपक्षियों ने पीएम सम्मान निधि दिलाने के बहाने उसकी जमीन बैनामा करवा लिया। उक्त मामले में संजीदगी दिखाते हुए डीएम ने तुरन्त मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। वहीं असरना ग्राम प्रधान मोहम्मद इबरार ने गांव के ही रामसभा उपाध्याय पर दबंगई के बल पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की जिसकी जांच तहसीलदार को सौंपी गई। सुनवाई के दौरान एडिशनल एसपी,सीओ,बीएसए सर्किल के पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
Gonda