सरयू तट पर चल रहे भक्तिज्ञान कथा के समापन पर लोगों ने श्रद्धा एंव आस्था के साथ आचार्य को किया विदा

करनैलगंज गोण्डा। क्षेत्र के लोगों की आस्था का प्रतीक बन चुकी सरयू घाट पर संचालित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य रसराज मृदुल जी महाराज को कथा के समापन के मौके पर करनैलगंज क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार शिवानन्द जायसवाल द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एक सप्ताह तक चली श्रीमद भागवत कथा महायज्ञ में गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, बहराइच सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और कथा का आनंद उठाया। शनिवार की शाम को कथा समापन के बाद सरयू घाट पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। भंडारे के दौरान आचार्य रसराज मृदुल को श्रद्धालुओं ने भावभीनी विदाई दी। इस दौरान करनैलगंज क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार शिवानन्द जायसवाल ने वृंदावन से आए कथावाचक को अवध क्षेत्र व गोंडा की ऐतिहासिकता के बारे में अवगत कराते हुए भगवान श्री राम का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया और उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान संतोष कुमार जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, राजेश कुमार सिंह, मुकेश सोनी, महेश गुप्ता, समीर गुप्ता, गिरीश कुमार शुक्ल, रानू पांडे सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form