सरयू के अपशिष्ट कचरों के ढेर हटवाने हेतु एसडीएम को लिखा पत्र


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। सरयू नदी सफ़ाई अभियान से जुड़े अभिषेक दुबे ने एसडीएम को पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि जीवन दायिनी कही जाने वाली मां सरयू की पावन धारा में लोग बिना कुछ सोंच विचार किये ही अवशिष्ट फेंक कर जल दूषित करने का कार्य कर रहे हैं। जिससे जलीय जीवों के जीवन पर संकट मंडराने लगा है। साथ ही नदी की जल धारण क्षमता भी प्रभावित हो रही है। मगर इस विषम समस्या की तरफ शासन प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुये स्वयं सेवकों की मदद से रविवार को सफाई अभियान चलाकर नदी को जल को निर्मल बनाने व कटरा घाट की सफाई का कार्य किया जा रहा है। सफाई अभियान में निकाले गये अवशिष्ट पदार्थ/कचरे का घाट के समीप ढेर लग चुका है। जिसका निस्तारण कराने की मांग की गई है। एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है। खंड विकास अधिकारी को समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form