करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम नकहरा निवासी सुकई निषाद ने अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है उसने अपनी पुत्री सुनीता 23 की शादी जनपद बहराइच के थाना हुजूरपुर अंतर्गत ग्राम बेहड़ा पारा निवासी गुड्डन के साथ किया था। अपनी हैसियत के अनुसार उसने दान दहेज भी दिया था। सुनीता एक बच्चे की मां थी, फिर भी ससुराल वाले दहेज के लिये उसे आये दिन प्रताड़ित कर रहे थे। बीते 6 जनवरी को ससुराल वालों ने सुनीता की जमकर पिटाई की और रात्रि के समय सुनीता व उसकी पुत्री को कहीं गायब कर दिया है। थाना हुजूरपुर की पुलिस ने पति ससुर व सास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है। मगर उसकी पुत्री व नातिन का पता नही लगा रही है। अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश/राज्य मंत्री स्तर बाबूराम निषाद ने पुलिस अधीक्षक बहराइच को पत्र लिखकर मां बेटी को बरामद करते हुये कार्रवाई करने को कहा है।