गाने बाजे के साथ निकाली गई माता रानी की शोभा यात्रा,जय माता जयकार से गुंजायमान रहा इलाका

करनैलगंज/ गोण्डा। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत  ग्राम पंचायत बिबियापुर गोसाईं के खरसरियन पुरवा में माता गायत्री शक्तिपीठ मंदिर की स्थापना हेतु पाँच दिवसीय चल रहे कार्य क्रम के दौरान माता गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा हेतु माता रानी की शोभा यात्रा पूरे हर्षोल्लास एवं गाने  बाजे के साथ निकाली गई । शोभा यात्रा उक्त गाँव मे स्थिति नवनियुक्त माता जी के मंदिर से शुरू होकर बिबियापुर में स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर व मुलायम पुरवा के नजदीक काली माता के मंदिर होते हुये करनैलगंज सकरौरा ग्रामीण स्थित माता गायत्री शक्ति पीठ मंदिर से होकर वापस माता जी के मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई ।  इस दौरान शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की‌ काफी भीड़ जुटी गाँव के ही पंडित दीप कुमार मिश्र , आशीष , आदर्श , पं राम अछैबर मिश्र शास्त्री , मोहित तिवारी , सुनील सम्राट , दीपक तिवारी , बाजू तिवारी , गोपाल तिवारी , उत्तम , मोनू शुक्ला,सौरव , कुमकुम , प्रदुमन,रज्जन ,बृजेश ,पंडित आनंद कुमार शास्त्री आदि लोग व गाँव की ही  तमाम महिलाएं व बच्चे  नौजवानों ने बढ़ चढ़ कर शोभा यात्रा में हिस्सा लिया । और माता की भक्ति में भाव विभोर हुए। एवं माता रानी का प्रसाद ग्रहण करते हुए अपने जीवन को सफल बनाया। उक्त आयोजन का समापन व पूर्णाहुति मंगलवार को हुआ। इसके साथ ही आज विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया है। इसकी जानकारी कार्यक्रम के आयोजक व गायत्री मंदिर के मुख्य पुजारी पण्डित शिव कुमार मिश्र शास्त्री ने दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form