गोण्डा - जिले की मनकापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अपराध व अपराधियो पर नकेल कसने के लिये मोटरसाईकिल चोरो/वांछित अभियुक्तों की सीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा जिले की पुलिस को दिये निर्देश निर्देश के नुक्रम में मनकापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दी गयी जानकारी के मुताविक विगत 16 फरवरी की शाम को प्रभारी निरीक्षक मनकापुर फोर्स के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान सूचना मिली कि असरफाबाद जंगल में कुछ लोग मोटरसाईकिलों के इंजन आदि को खोल रहे हैं और कुछ मोटरसाईकिलें एक लोडर गाड़ी में लादकर कही ले जाने के जुगाड़ में हैं। जो चोरी की हो सकती है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुॅचकर दबिश देकर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की उपरोक्त बरामदगी की गयी। तथा तलाशी के दौरान अभियुक्त राजेश पाण्डेय व ताहिर अली के पास से 01-01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01-01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त राजकुमार व अभियुक्त राजन उर्फ शान्ती विजय शुक्ला के पास से 01-01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना राजेश पाण्डेय उपरोक्त है, जो गिरोह के सदस्यों से जनपद गोण्डा व आस-पास के क्षेत्रों से मोटरसाईकिलों की चोरी करवाकर उनके नम्बर प्लेट आदि बदलकर अन्यत्र जगहों पर अच्छे दाम लेकर बेच देता है। पूछताछ मे अभियुक्तगणों ने थाना मनकापुर, खोड़ारे में मोटरसाईकिल चुराने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
इनको मिला सफलता का श्रेय।
प्र0नि0 मनकापुर कृष्ण कुमार राणा,. उ0नि0 श्री विसुनदेव पाण्डेय,
उ0नि0 श्री महिमानाथ उपाध्याय,
हे0का0 रमेश यादव,
हे0का0 गिरिजेश गिरी,
हे0का0 विकास उपाध्याय,
का0 रुपेश कुमार पटेल,
का0 बृजेश कुमार,
का0 अवधेश यादव,
का0 अमित कुमार,
Tags
Gonda