करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। मंगलवार को करनैलगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के न आने पर सैकड़ों फरियादी मायूस होकर वापस चले गए। मंगलवार को करनैलगंज की तहसील समाधान दिवस में की अध्यक्षता जिलाधिकारी को करनी थी। जिसमें जिले स्तर के सभी अधिकारियों की उपस्थिति के बीच समाधान दिवस का आयोजन होना था। मगर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के इस कार्यक्रम में न आने से सैकड़ों फरियादी मायूस होकर वापस चले गए। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की कुर्सी खाली रही। हालांकि उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में ही समाधान दिवस का कार्यक्रम संचालित किया गया। जिसमें फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। उपजिलाधिकारी ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने काफी हद तक फरियादियों के फरियाद को सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। कुछ फरियादी दोपहर बाद तक जिले के आला अधिकारियों की राह देखते रहे। वहीं तमाम विभागों के अधिकारी दिन में एक बजे के बाद तहसील के बाहर आ गए तो कुछ अधिकारी तहसील दिवस में ऊंघते नजर आए। तहसील दिवस में समाचार पत्र के वितरक शिव नरायन मौर्या की निजी भूमि पर नगर पालिका द्वारा जबरन सड़क बना देने का मामला भी उठा। जिसपर एसडीएम ने ईओ नगर पालिका को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बरांव में चल रहे ट्रांसफार्मर विवाद में एक्सीएन व एसएचओ थाना कटरा बाजार को जांचकर कार्यवाई हेतु निर्देशित किया। तो वहीं मात्र 102 शिकायतें आईं जिसमे से 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सामिल हुए। एसडीएम ज्ञान चन्द्र गुप्ता, तहसीलदार बृजमोहन, कृषि उपनिदेशक डॉ मुकुल तिवारी, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, पुलिस विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।