एनएसएस शिविर के तीसरे दिन चला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान

गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। सरयू डिग्री कालेज के तत्वाधान में संचालित एनएसएस छात्र छात्राएं शुक्रवार को बेटी बचावो बेटी पढ़ाओ का संदेश देने जब गांवो में पहुंचे तो ग्रामीणों ने भी उनके सामने अपने सवाल रखे। जिनका छात्र छात्राओं ने माकूल जबाब दिया। ग्रामीणों व छात्र छात्राओं ने मिलकर  जनजन में ये बात फैलाओ बेटा बेटी सभी पढ़ाओ जैसे नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम अधिकारी विजय यादव व ममता मिश्रा ने बताया कि कोरोनाकाल के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में बच्च्े उत्साह व साहस से लवरेज दिखायी दे रहे है। प्रथम यूनिट की निधी शुक्ला, आंचल सिंह, केतकी गोस्वामी, गीता अवस्थी व अर्श मोहम्मद तो वहीं द्वितीय यूनिट से नेहा तिवारी, साहिबा खातून, ज्योती तिवारी व अरसद खान की टीमों ने ग्रामीणों को साफ सफाई से लेकर कोरोना से बचाव के भी गुर सिखाये। बेटियों की शिक्षा पर बल देते हुये स्नेहा मौर्या ने ग्रामीण औरतों को जागरूक किया। तो वहीं द्वितीय सत्र में स्वास्थ्य शिक्षा व योग के महत्व पर डाक्टर एसपी सिंह व डाक्टर पवन मिश्रा के व्याख्यान की सबने सराहना की। इस दौरान बृजेश सिंह, शिवकुमार मौर्य व प्रेम तिवारी बच्चों की गतिविधियों में सहयोग कर रहे है। बालिका शिक्षा का महत्व समझाने पिपरी, बरईनपुरवा, बदलेपुरवा, भालियन पुरवा आदि गांवों में एनएसएस स्वंय सेवकों से ग्रामीण महिलाओं ने भी सवाल करते हुए कहा कि बेटियों को पढ़ाने से क्या फायदा। जिस पर सुचिता सिंह, योगिता सिंह व साधना अवस्थी ने उन्हे समझाया कि जब तक घर की महिलाएं व बेटियां शिक्षित नहीं होगी तब तक परिवार की तरक्की भला कैसे हो सकती है। गांव की महिलाओं को जागरूक करते हुए सरिता मौर्या, रोशनी गौतम व नेहा तिवारी ने बच्चियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक उपलब्ध सरकारी योजनाओं व सहायता की जानकारी दी।
आम लोगों को सड़क सुरक्षा के गुर सिखाने के लिए शनिवार को एक यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सड़क नियमों को लेकर लोंगो को जागरूक किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form