गोण्डा - प्रभारी अधिकारी आई जी आर एस / मुख्य राजस्व वन अधिकारी राजित राम प्रजापति ने बताया कि
अधिकारियों द्वारा आई जी आर एस पोर्टल पर सन्दर्भो का निस्तारण समय सीमा से न किये जाने पर आई
जी आर एस सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में चले जाते है , जिस कारण से प्रदेश स्तर पर जनपद की छवि धूमिल हो रही है , यह स्थिति क्षम्य नहीं है । उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे प्रतिदिन अपने स्तर पर लम्बित सन्दर्भो की समीक्षा कर ले और उसे समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराये। यदि आई जी आर एस सन्दर्भ का निस्तारण समय सीमा के अन्दर नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाया जाएगा ।
Tags
Gonda