कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने किसान आंदोलन का किया पूर्ण समर्थन,प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। किसानों के विरुद्ध बनाए गए कानून को वापस करने व न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग के साथ-साथ भारत में चल रहे किसान आंदोलन को पूर्ण रुप से समर्थन करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें किसान आंदोलन को समर्थन करने की बात कही गई है। इसके साथ ही कानून को वापस लेने व किसानों की उपज के समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग रखी गई है। ज्ञापन देने वालों में त्रिलोकी नाथ तिवारी एडवोकेट, डॉ.रघुपति त्रिपाठी,अरविंद शुक्ला,तव्वाज खां, ध्रुव कुमार तिवारी, सुरेंद्र कुमार द्विवेदी, शिव नरेश पाण्डेय, रामसभा मिश्रा, राजू चौबे, दुर्गा शुक्ला, सुखराम, रामनिवास, हाफिज अली,समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form