करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पारा निवासी अधिवक्ता हृदयनरायन मिश्र ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि ग्राम पंचायत पारा स्थित गाटा 52 कृषि योग्य भूमि, गाटा संख्या 44 जलमग्न तालाब की भूमि व गाटा संख्या 194 स चारागाह खाते की दर्ज कागजात भूमि है। जिसे भूमाफियाओं ने बीते सितम्बर माह में कब्जा करके पक्का मकान का निर्माण शुरू किया था। जिसकी शिकायत की गई थी, जिस पर आरआई व हल्का लेखपाल को पैमाइस करके पुलिस बल के सहयोग से सरकारी भूमि को खाली कराने का निर्देश दिया गया था। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। अब दबंगो ने गाटा संख्या 45 चकमार्ग खाते की भूमि को भी कब्जा करके रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। श्री मिश्र ने भूमाफियाओं के कब्जे से सरकारी भूमि को मुक्त कराने की मांग की है। एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सरकारी भूमि को अवैध कब्जेदारों से खाली कराने के लिये हल्का लेखपाल व आरआई को निर्देशित किया गया है।