करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : भारतीय जनता पार्टी के करनैलगंज सेक्टर प्रभारी विनय मौर्य ने अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खन्ड तृतीय करनैलगंज को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि ग्राम पंचायत बुढ़वलिया के मजरा महीपतगंज से कंठीपुरवा व गाटर तक विद्युत तार काफी पुराना व जर्जर हो चुका है। जिससे आये दिन तार टूटकर गिरता रहता है। जिससे कई बार दुर्घटना भी घटित हो चुकी है। जिसकी लिखित सूचना ग्रामीणों द्वारा विभाग को दी गई है। मगर अभी तक तार बदलने की कार्रवाई नही हुई है। जिससे बड़ी घटना घटित होने की प्रबल संभावना है। जिसे ध्यान में रखते हुये श्री मौर्य ने उक्त तार को बदले जाने मांग की है। अधिशाषी अभियंता बीएल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। एसडीओ व अवर अभियंता को जांच कर कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया है।