गोण्डा (रमेश पाण्डेय) :भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद पैतृक निवास मोतीगंज पहुंचे जिसमें क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं ने श्री पाठक का गर्मजोशी से स्वागत किया और श्री पाठक को उनके दायित्व को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की श्री पाठक के साथ प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह प्रदेश महामंत्री शिवांजलि पांडे प्रदेश मंत्री रामग्रह गुप्ता प्रदेश आईटी संयोजक गौरव शर्मा क्षेत्रीय महामंत्री डीपी शर्मा सहित श्री पाठक के 7 शाखा में कार्य करने वाले स्वयंसेवक कुणाल कसौधन मनीष गुप्ता रजत गुप्ता अमित मोदनवाल चंदन सिंह दुर्गा शर्मा सर्वेश पाठक के दौरे पर शामिल हुए सर्वेश पाठक का काफिला गर्मजोशी के साथ बीरेपुर में राजकुमार पांडे द्वारा स्वागत, कहोबा चौराहा वरुण पांडे के टीम द्वारा स्वागत एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ,कैमी चौराहा प्रदीप सिंह की टीम द्वारा स्वागत मोतीगंज पीपल चौराहा गोकर्ण गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत प्राइमरी पाठशाला अरुणेश यादव ग्राम प्रधान के टीम द्वारा स्वागत व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक विद्या नगर हनुमान मंदिर के पास कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत
छपरतला चौराहे पर जनसभा को संबोधित करने के बाद मंगरावां में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक अचलपुर रामायण तिवारी जी के आवास पर समरसता शहभोज जैसे प्रमुख कार्यक्रम में महासचिव सहभागिता किया और कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि मैं निरंतर आपके बीच में आकर आपका दुख दर्द समझता रहूंगा। कार्यक्रम के पश्चात श्रीपाठक का काफिला लखनऊ की तरफ प्रस्थान किया।