हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम रखने हेतु आयोजित हुई महफ़िल शमा

गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। सूफी संत अमीर खुसरो की स्मृति में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पर्व पर तहसील करनैलगंज के ग्राम जहाँगीरवा में धर्मगुरु डॉक्टर मोहम्मद सलमान के मकान पर शुक्रवार की रात्रि महफिले बसंत का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्र के अलग अलग जगहों से आये हुए सभी समुदाय के शिष्यों ने अपने गुरु को पगड़ी बांध कर माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया। हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए वहां पर मौजूद हिन्दू समाज के लोगों का भी माल्यार्पण किया गया।  कार्यक्रम की शुरुवात तिलावते कुरआन से हाफ़िज निसार अहमद ने किया। तत्पश्चात मौलाना आफाक बहराईची ने तकरीर करते हुए सूफी संत अमीर खुसरो, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह और वारिस पाक रहमतुल्लाह अलैह देंवा शरीफ के वाक्यात बयान किये। और उसके बाद महफ़िल शमा का दौर शुरू हुआ 
जहां गोंडा व बहराईच से आये हुए कव्वालों ने बारी बारी से पूरी रात्रि सूफियाना कलाम सुनाकर लोगों का खूब मन मोहा। इस मौके पर मास्टर मोहम्मद फाख़िर , जमील अहमद,कारी शकील,हाफ़िज नफीस अहमद,जाहिद हुसैन मुल्ला प्रधान ढेमा, अल्लाह दीन,प्रधान प्रतिनिधि जहाँगीरवा जय प्रकाश उर्फ ख़न्नू मिश्रा,राम प्रताप उर्फ बबलू सिंह,सुरेंद्र सिंह,अमरेंद्र सिंह,विक्की सिंह,उदय प्रताप सिंह,मंसूर अहमद,अजीज़ अहमद व मोहम्मद मुजम्मिल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form