रविवार होगा वेहद खास,स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगेगा मुख्यमंत्री आरोग्यमेला,मनाया जायेगा खुशहाल परिवार दिवस,एक ही छत के नीचे मुहैया होंगी कई स्वास्थ्य सेवाएं- सीएमओ।

गोंडा – रविवारीय अवकाश जनपदवासियों के सेहत के लिये है खास, ऐसा इसलिए क्योंकि आज नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों समेत जिले के कुल 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला व खुशहाल परिवार दिवस का एक साथ आयोजन किया जायेगा | इस मौके पर आमजन को एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य जाँच, परामर्श, दवा वितरण, गोल्डन कार्ड बनाने व परिवार नियोजन सामग्री उपलब्ध कराने सहित कई अन्य सेवायें एक साथ प्रदान की जायेंगी |
इस बारे में एसीएमओ डॉ एपी सिंह का कहना है कि नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिये जरुरी है कि स्वास्थ्य सेवाओं को उनके नजदीक पहुंचाया जाये, जिससे शुरुआत में ही रोगों की पहचान हो सके | उन्होंने बताया कि मेले में आयुष्मान भारत योजना, संक्रामक रोगों, मच्छरजनित रोगों, गैर संचारी रोगों आदि तथा स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा | मेले में आयुष्मान भारत योजना के लिए गोल्डन कार्ड का कैम्प लगाया जाएगा | उनका कहना है कि यह सुअवसर है अपने समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने का |
स्वास्थ्य मेले में यह मिलेंगी सुविधाएं – 
डीसीपीएम, एनएचएम डॉ आरपी सिंह का कहना है कि आरोग्य मेले में कई सेवाएं एवं सुविधाएं दी जाएंगी, जिसमें टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मुख, स्तन व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग एवं यथोचित स्तर पर संदर्भन व फालोअप किया जाएगा। पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाएंगे। गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण परामर्श, संस्थागत प्रसव, जन्मजात एवं शिशु स्वास्थ्य, पूर्ण टीकाकरण की जानकारी दी जाएगी। परिवार नियोजन संबंधी परामर्श एवं सुविधाएं मिलेंगी। बच्चों में डायरिया एवं न्यूमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधा रहेगी।साथ ही तंबाकू सेवन व मद्यपान छोड़ने में सहायक उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
खुशहाल परिवार दिवस से महिलाओं की सेहत सुधारने की पहल – 
जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमरनाथ का कहना है कि उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था से बचने व अनचाहे गर्भ से छुटकारा दिलाने में परिवार नियोजन साधनों की महत्वपूर्ण भूमिका है । इससे जहां एक तरफ महिलाओं की सेहत में सुधार होगा तो वहीं दूसरी तरफ परिवार में बच्चों की देखभाल बढ़ेगी, दोनों ही स्थितियाँ न केवल परिवार में सुख समृद्धि और खुशहाली का आधार बनेंगी बल्कि इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी भी आएगी। इसी को ध्यान में रखते हुये रविवार 21 तारीख को जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन कर लोगों को परिवार नियोजन की सेवाएं दी जाएंगी। इस दौरान दंपत्तियों व अन्य लोगों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी देते हुये इसे अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे । इससे न केवल एनीमिक व उच्च जोखिम वाली महिलाएं गर्भधारण करने से बचेंगी बल्कि दो बच्चों के बीच तीन वर्ष का अंतर रखने के साथ-साथ कम उम्र में होने वाली गर्भावस्था को रोकने में भी मदद मिलेगी |

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form