9 दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ में उमड़ रहे श्रद्धालु, अयोध्या धाम से पधारे जयभूषण महाराज के कथा से भाव विभोर हुए श्रद्धालु

करनैलगंज/गोण्डा (रमेश पाण्डेय): तहसील करनैलगंज के अंतर्गत ग्राम उमरिया के ब्रम्हचारी बाबा स्थान पर आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ में अयोध्या धाम से पधारे व्यास जय भूषण महाराज के द्वारा नव दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में प्रवचन दिए जा रहे हैं। अपने बीते दिवस की कथा में कहा पिवत भागवतं रसमालयं अर्थात बभगवान की कथा समस्त जनों का कल्याण करती है इसलिए सभी ईश्वर की कथा का श्रवण करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया विष्णु भगवान संसार के पालनहार हैं उन्हें प्रत्येक प्राणियों का ध्यान रहता है। व्यास जय भूषण शरण जी ने प्रभु भक्ति, सत्संग पर जोर दिया। उसके उपरांत विष्णु भगवान के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन कथा के माध्यम से सुनाया। कथा सुनने आसपास के ग्रामो से भारी संख्या में महिलायें, पुरुष, बच्चे प्रतिदिन आ रहे हैं। कथा की पूर्णाहुति, भंडारा प्रसादी 25 फरवरी 2021 दिन गुरुवार को होगी। इस अवसर पर गुलज़ारीलाल गोस्वामी,पाटनदीन गोस्वामी,अनिल कुमार श्रीवास्तव,शिव कुमार मौर्य,रघुवंश मणि पाण्डेय,हंसहराज गोस्वामी,दिनेश कुमार गोस्वामी सहित तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form