गोण्डा - शैक्षिक सत्र 2020-21 में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क वितरण के लिए जूता मोजा की आपूर्ति हेतु चयनित फार्म चरण पादुका इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित न किए जाने, आपूर्तित जूतों में से अधिकांश का साइज बच्चों के लिए उपयुक्त न होने तथा फर्म द्वारा आपूर्ति से संबंधित नियम और शर्तों का पालन न करने में विफल रहने पर संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने इस बाबत प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मंडलीय सहायक निदेशक, बेसिक शिक्षा विभाग, देवीपाटन मंडल को निर्देशित किया है कि वे संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के लिए 3 दिन के अंदर आख्या प्रस्तुत करें।
Tags
Gonda