गोंडा - मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव की रहने वाली लगभग 15 वर्षीय हाईस्कूल की एक छात्रा से सामूहिक रेप व चाकू से हमले का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताविक मंगलवार को विद्यालय से छुट्टी होने के बाद छात्रा साइकिल से घर वापस जा रही थी तभी रास्ते में बेलभरिया राजा साहब फार्म के पास चार दबंग लोगों ने उसे गलत नियत से रोकने का प्रयास किया।आरोप है कि जब वह नहीं रुकी तो उन लोगों ने उसे साइकिल से गिरा दिया और उसे गन्ने के खेत में जबरन खींच ले गए,उसके बाद खेत में ही चारों ने उसके साथ सामूहिक दुराचार किया। वहीं छात्रा के चीखने चिल्लाने व रोने पर आरोपितों ने उसके हाथ पर चाकू से घातक हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ में काफी चोट आई है। आरोपितों ने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर उसे व परिवारजन को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। उक्त घटना से बदहवास हालत में छात्रा दोपहर बाद किसी तरह से घर पहुंची और परिवारजनों को जानकारी दी। शाम को वह कोतवाली पहुंची। छात्रा की तहरीर पर गांव के ही एक व्यक्ति समेत चार के खिलाफ मुकदमा कराया गया है।आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम लगाई गई है। पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिये अस्पताल भेजा गया है। मामले में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि, घटना की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।
Tags
Gonda