करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय): महिला की जमीन पर गांव के लोगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने के मामले में एसडीएम ने थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम असरना के मजरा पांडे पुरवा निवासी महिला मंजू पांडे पत्नी राकेश कुमार ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी थी। महिला द्वारा जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी को भी शिकायत भेजकर गांव के करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा उसकी जमीन पर जबरिया तरीके से कब्जा करने शिकायत की गई थी। जिस पर एसडीएम ज्ञान चंद गुप्ता ने थानाध्यक्ष कटरा बाजार को मामले में जांच करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच राजस्व निरीक्षक पहाडापुर को सौंपी गई है एसडीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।