करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय): विकास खंड कटरा बाजार ग्रामपंचायत मथुरा में अनुसूचित जातियों की कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे को मंगलवार को उपजिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम की मौजूदगी में अवैध कब्ज़ा हटवाया गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था। विदित हो कि शनिवार को ग्राम पंचायत मथुरा के निवासी मंगल प्रसाद, रामगोपाल, रामजस आदि ने संयुक्त रुप से उपजिलाधिकारी करनैलगंज से कब्रिस्तान में अवैध कब्जे की शिकायत किया था कि ग्राम पंचायत मथुरा में अनुसूचित जाति के कब्रिस्तान की भूमि पर गाँव के मनिहारान पुरवा निवासी जहरुद्दीन पूर्व प्रधान और नफीस व नान्हे ने अवैध रूप से लोहे की पिलर डालकर कब्जा कर लिया है। शिकायत पर थाना कटरा बाजार पुलिस ने अवैध कब्जा करने वालो कों बिना पैमाइश के निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया था। उसके बाद उपजिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जा हटवा दिया है। इस प्रकरण में प्रशासन की भूमिका पर स्थानीय लोग प्रसंसा कर रहे है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है चौकी इंचार्ज माधवपुर वसी अहमद,आरक्षी नीरज कुमार सिंह, आरक्षी सुनील विश्वकर्मा,लेखपाल रामानुज आदि मौजूद रहे।