गोण्डा - डीएम मार्कण्डेय शाही ने सीएमओ आँफिस के वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा चार्ज हस्तान्तरित न करने पर एफ़आईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
बताते चलें कि जिला अस्पताल में सीएमओ के अधीन कार्यरत वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार मिश्रा जो कि पूर्व में दिव्यांग पटल का कार्य देख रहे थे, के पटल का चार्ज कनिष्ठ सहायक राजकुमार को दिया गया था, परन्तु वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा पटल का चार्ज हस्तान्तरित न करने से दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र व यूआईडी कार्ड जारी नहीं किया जा सका। सीएमओ द्वारा प्रकरण को डीएम के संज्ञान में लाया गया जिस पर डीएम मार्कण्डेय शाही ने वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार मिश्रा के विरूद्ध दिव्यांगों का अधिकार व हित प्रभावित करने की धारा में एफ़आईआर दर्ज कराने के आदेश सीएमओ को दिए हैं। इसके साथ ही इस पटल के अभिलेखों के चार्ज हस्तांतरण की कार्यवाही सम्पादित करने हेतु नायब तहसीलदार मजिस्ट्रेट सदर इवेन्द्र कुमार को नामित कर दिया है।
Tags
Gonda