गोंडा –
परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत हर शुक्रवार की भांति इस शुक्रवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत में अधीक्षक डॉ तरुण मौर्य के नेतृत्व में अंतराल दिवस मनाया गया | इस अवसर पर नव विवाहित योग्य दम्पत्तियों एवं दो या दो अधिक बच्चों वाले माता-पिता को परिवार नियोजन संसाधनों के प्रति जागरुक किया गया | अस्पताल में एक अलग स्टॉल लगाकर सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली परिवार नियोजन की स्थायी व अस्थायी निःशुल्क सामग्रियों का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया |
अधीक्षक डॉ तरुण मौर्य ने बताया कि शासन के निर्देशनुसार परिवार नियोजन के अस्थाई विधि को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को अंतराल दिवस का आयोजन किया जाता है | इसका मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर को कम करना है | अंतराल दिवस के मौके पर लाभार्थियों को अंतराल विधि के बारे में काउंसिलिग के माध्यम से जानकारी दी जाती है |
मिलती है प्रोत्साहन राशि –
डॉ तरुण मौर्य के अनुसार, परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों में प्रसव उपरांत आईयूसीडी (पीपीआईयूसीडी), गर्भपात उपरांत आईयूसीडी (पीएआईयूसीडी), गर्भनिरोधक गोलियां (छाया, माला-एन, ईसीपी), अंतरा इंजेक्शन व कंडोम आदि सुविधाएं दी जाती हैं | उन्होंने कहा कि आईयूसीडी, पीएआईयूसीडी लगवाने पर लाभार्थी को 300 रूपए व अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर 100 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है |
माँ-बच्चे के सेहत के लिए अंतराल जरूरी –
डॉ तरुण मौर्य के अनुसार, दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूरी है | इससे बच्चे का विकास सही तरह से होता है और महिला भी एनीमिया व अन्य कई गंभीर रोगों का शिकार होने से बची रहती है |
जिला महिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राम लखन ने कहा कि परिवार को नियोजित रखने से शिशु और मां दोनों का जीवन सुरक्षित रहता है | एक बच्चे के विकास के लिए केवल छह माह तक स्तनपान के बाद बाहरी आहार प्रारंभ करने के बाद भी कम से कम एक साल तक नियमित स्तनपान जरूरी है | यह तभी संभव होगा, जब मां जल्दी दूसरा गर्भधारण न करें | इसके लिए अस्थाई परिवार नियोजन के साधन अपनाना जरूरी है |
बास्केट ऑफ चॉइस से लें अपनी मन पसंद सामग्री –
सीएचसी बभनजोत में तैनात स्टॉफ नर्स प्रतिमा सिंह का कहना है कि अंतराल दिवस के मौके पर लाभार्थियों को बास्केट आप च्वाइस द्वारा आईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन, साप्ताहिक छाया गोली, इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोली (ईसीपी), व माला-एन के माध्यम से दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर रखने के लिए और शादी के कम से कम दो साल बाद बच्चे का प्लान करने की जानकारी दी जाती है | उन्होंने बताया कि इस शुक्रवार 19 फ़रवरी को आयोजित हुए अंतराल दिवस पर एक अंतरा इंजेक्शन, तीन छाया गोली, 5 माला-एन, व 18 कंडोम का वितरण लाभार्थियों को किया गया |
जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अमरनाथ ने बताया कि जिले के सीएमएसडी स्टोर में परिवार नियोजन की समस्त सामग्रियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं |
एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने कहा कि लोग परिवार नियोजन के साधनों को अपनाएं और परिवार की खुशहाली को बनाए रखें |
Tags
Gonda