गोण्डा - रेल सेवाओं में निरन्तर सुधार व रेल यात्रियों के हित में अनवरत सक्रिय भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव को केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की संस्तुति पर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेड आर यू सी सी ) का तीसरी बार सदस्य मनोनीत किया है। महाप्रबंधक के सहायक सचिव ने पत्रांक - प्र/ 574/क्षेत्रीय /भा-21 दिनांक 18 फरवरी 2021 को भेजे गए मनोनयन पत्र में श्री पंकज श्रीवास्तव को आगामी 31 जनवरी 2023 तक दो वर्षों के लिए जेड आर यू सी सी का अधिकृत सदस्य घोषित किया है। शनिवार को उनके स्टेशन रोड स्थित आवास पर बधाई देने वाले शुभचिंतकों का तांता लगा रहा।
श्री पंकज श्रीवास्तव इसके पूर्व 2014 से अनवरत पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य रह चुके हैं। पूर्वोत्तर रेलवे का रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर श्री श्रीवास्तव ने भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह गोण्डा सांसद कीर्ति बर्धन सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से रेल यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ, गोरखपुर , वाराणसी , इलाहाबाद एवं बहराइच मार्ग पर मेल एक्सप्रेस एवं पैसेंजर सवारी गाड़ियों का पुनः संचालन करने का सुझाव दिया है। जेड आर यू सी सी का पंकज के सदस्य मनोनीत होने पर भाजपा नेता शुभम त्रिपाठी संदीप मेहरोत्रा पूर्व प्रमुख राजेश तिवारी उमेश श्रीवास्तव विकास श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव रमन श्रीवास्तव मो. मोहसिन राजू कश्यप व अनिल गौतम आदि उनके आवास पर जाकर बधाई देने वालों में शामिल रहे।
Tags
Gonda