करनैलगंज/गोण्डा - 20 फरवरी को न्याय पंचायत सरैया की मासिक संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय मनिहारी में संपन्न हुई ।उक्त मीटिंग में सभी विद्यालयों द्वारा मिशन प्रेरणा से संबंधित पूर्व निर्धारित एजेंडा पर प्रस्तुतीकरण दिया गया तथा संकुल शिक्षकों द्वारा शिक्षकों की आशंकाओं का निराकरण किया गया । खंड शिक्षा अधिकारी कर्नलगंज आर पी सिंह द्वारा सभी शिक्षकों को विकासखंड कर्नलगंज को प्रथम चरण में 30 सितंबर 2021 तक प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए शपथ /संकल्प दिलाया गया ।सभी प्रतिभागी शिक्षकों ने टीम भावना से मिशन मोड में काम करते हुए निर्धारित समय में उनके विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों को निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य हासिल कराने का वचन दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कंपोजिट ग्रांट से प्राथमिक विद्यालय मनिहारी में बनवाए गए मल्टीपल हैंडवाश का उद्घाटन भी किया गया। उक्त मीटिंग में सभी विद्यालयों द्वारा अपने विद्यालय में प्रयोग किए जा रहे विज्ञान व tlm सामग्री का प्रदर्शन भी किया गया ।उक्त मीटिंग में न्याय पंचायत सरैया के सभी20 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक उपस्थित रहे । मीटिंग में नवनियुक्त शिक्षकों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत भी किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ मीटिंग समाप्त हुई तथा आगामी माह की बैठक प्राथमिक विद्यालय अघेरवा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।मीटिंग में संकुल शिक्षक श्री गजाधर सिंह ,श्री नरेंद्र शर्मा ,श्री मोहम्मद शमीम व श्री यशपाल सिंह वरिष्ठ शिक्षक व पूर्व एनपीआरसी श्री शिव गोपाल मिश्रा शिव गोपाल चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
Tags
Gonda