हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड-19 टीका लगवाने का आज आखिरी मौका।

जहाँ हों, वहीं के नजदीकी टीकाकरण सत्र पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करवाकर लगवा सकते हैं : सीएमओ

28 जनवरी को लगाये गए टीके के पहले डोज वाले 3335 हेल्थ केअर वर्कर्स को आज दी जाएगी टीके की दूसरी डोज ।

साथ ही मॉपअप राउंड चलकर अभी तक के टीकाकारण अभियान में छूटे 857 हेल्थ केअर व फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रतिरक्षित किये जाने की है योजना ।
शहरी क्षेत्र में 11 और ग्रामीण क्षेत्र में 20 जगहों समेत कुल 31 टीकाकरण सत्र होंगे आयोजित, 4192 लोगों को टीका लगाने का है लक्ष्य : डिप्टी सीएमओ


गोंडा – 
स्वास्थ्य विभाग ने छूटे हुए फ्रंटलाइन कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का आज 25 फ़रवरी को एक और तथा अंतिम मौका दिया है | आज टीकाकरण का दूसरा चरण समाप्त हो जायेगा | इसके बाद तीसरे चरण की शुरुआत कर की जाएगी, जिसमें 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जायेगा | इसलिए आज जो जहाँ हों, वहीं के नजदीकी टीकाकरण सत्र पर पहुंचें और अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करवाकर टीका लगवा लें | यह कहना है जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय सिंह गौतम का |
मुख्य चिकित्सा धिकारी डॉ अजय सिंह गौतम ने बताया कि आज मॉप राउंड चलाया जा रहा है | इसके तहत 23 केंद्रों के 31 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा | सुबह 8:00 बजे ही सभी केंद्रों पर वैक्सीन कड़ी सुरक्षा निगरानी के बीच पहुंचा दी गई है | 9:00 बजे से विभिन्न केंद्रों और बूथों पर टीकाकरण शुरू हो जाएगा, जो कि शाम 5:00 बजे तक चलेगा | 

वहीं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम सभी कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन रवाना कर दी गई थी, जहां से आज सुबह सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन पहुंचा दी गई है | उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने बूथों पर पहुंचने लगे हैं | यह तीसरा माप अप राउंड है, जिसमें मुख्य रूप से फ्रंटलाइन कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी | साथ ही छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को भी मौका दिया गया है | उन्होंने बताया कि आज होने वाले टीकाकरण के लिए लाभार्थियों को कई बार फोन व मैसेज कोविड-19 कंट्रोल रूम से करवा कर सूचित कर दिया गया है | उन्होंने बताया कि इस बार लाभार्थी अपने नजदीकी केंद्रों पर भी अपना मोबाइल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर बता कर वैक्सीन लगवा सकेंगे | वैसे तो स्वास्थ्य विभाग ने यह प्रयास किया है कि सभी लाभार्थियों के आसपास का नजदीकी केंद्र ही उन्हें वैक्सीनेशन के लिए दिया गया है, लेकिन यदि इस दौरान कोई कर्मी कहीं इधर-उधर है, तो वह अपने किसी भी नजदीकी केंद्र पर जाकर मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर बता कर टीकाकरण करा सकता है |

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form