रामजानकी मंदिर की जमीन पर भूमाफियाओं की नागाहें प्रसाशन मौन

करनैलगंज/ गोण्डा: तहसील करनैलगंज अंतर्गत मोहल्ला गाँधी नगर में स्थित रामजानकी मंदिर की नजूल जमीन पर कई वर्षों से भूमफ़ियाओं की नजरें गड़ी हैं। ज्ञात हो गांधी नगर स्थित रामजानकी मंदिर की नजूल परती भूमि प्लॉट नं. 144 को रामजानकी मंदिर सर्वराकार स्व गंगाराम के वारिस ने दुर्गा पूजा मौर्य नगर को रजिस्ट्री कर दिया था जिसको शासन ने संज्ञान लेकर क्रेता व विक्रेता के ऊपर 419/420 का मुकदमा पंजीकृत किया था। अब उक्त जमीन को पुनः मंदिर के सर्वराकार स्व गंगाराम के वारिस ने मोहल्ले के एक  युवक को कूटरचित तरीके से बैनामा कर दिया। बैनामा लेने वाला व्यक्ति नजूल भूमि पर आगे बढ़ाकर पिलर बनवा लिया और अब छज्जा निकालकर उस भूमि पर कब्जा करने वाला है। इस प्रकरण को लेकर मोहल्ला निवासिनी लक्ष्मी खेतान पत्नी स्व मंगल चंद्र खेतान ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मंदिर की जमीन का बैनामा निरस्त करने एंव उक्त भूमि पर बढ़ाकर बनाये हुए पिलर एंव छज्जा हटवाने की माँग की है। प्रशासन द्वारा यहाँ सुनवाई न होने पर वादी पक्ष डीएम व एसपी के पास न्याय के लिए गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form