गोण्डा(रमेश पाण्डेय): शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही द्वारा उर्वरक निरीक्षकों की टीम बनाकर एक साथ पूरे जिले में उर्वरक के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई करवाई गई। जिसमें कुल 38 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। तथा 15 दुकानों से उर्वरक के नमूने ग्रहण कर प्रयोगशाला में विश्लेषण के लिए भेजा जा रहा है। चार उर्वरक दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिले में जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक डॉ मुकुल तिवारी को सदर एवं मनकापुर तथा सदानंद चौधरी भूमि संरक्षण अधिकारी को तरबगंज एवं करनैलगंज क्षेत्र का उर्वरक निरीक्षक नियुक्त करते हुए एक साथ पूरे जिले में उर्वरक के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिसमें उप कृषि निदेशक मुकुल तिवारी द्वारा 20 दुकानदारों का निरीक्षण किया गया। जिसके सापेक्ष 9 नमूने गठित कर 4 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा भूमि संरक्षण अधिकारी सदानंद चौधरी द्वारा तरबगंज एवं करनैलगंज में कुल 18 दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 6 नमूने ग्रहण किया गया। कृषि उप निदेशक ने बताया कि चार दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।