करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : तहसील करनैलगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरापुर शाहपुर में श्रीरामराज शिक्षण संस्थान के लोगों ने अनोखी पहल करते हुए इस सर्द व ठंडक भरे मौसम में उन लोगों को चिन्हित कर उन्हे कम्बल वितरित करने की मुहिम चलाई जो काफी गरीब तबके के है। मुहिम के पहले चरण में कुल 65 ऐसे लोगों को कम्बल दिया गया जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी। संस्था के प्रबंधक लालजी तिवारी ने बताया कि पहले चरण का कार्यक्रम सीएचसी हीरापुर शाहपुर में सम्पन्न हुआ। इसके बाद संस्था के लोग पूरी ग्रामपंचायत में घूम घूम कर जरूरत मंदो को कम्बल उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे है। इनके टीम में उदय प्रताप तिवारी, कैलाश नाथ तिवारी, विजय कुमार सिंह, कर्ण प्रताप तिवारी आदि शामिल है। संस्था के कार्यो की सभी ने सराहना की है।