मंडी में अवैध वसूली का वीडियो वायरल,डीएम के निर्देश पर एडीएम ने की जाँच,लिपिक पर लटकी कार्यवाई की तलवार।

करनैलगंज/ गोंडा -  स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित करनैलगंज नवीन गल्ला मंडी में अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने पर हड़कम्प मच गया। मामले में डीएम के निर्देश पर मंडी पहुँचकर एडीएम व एसडीएम की संयुक्त टीम ने जांच कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।विगत दिवस करनैलगंज मंडी समिति के कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों से अवैध तरीक़े से वसूली का एक वीडियो वायरल होने पर प्रशासन में अचानक खलबली मच गई । वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर डीएम ने एडीएम राकेश सिंह व एसडीएम ज्ञान चन्द्र गुप्ता को मामले की जांच करने का निर्देश दे दिया। अधिकारियों की संयुक्त जांच को जाँच के दौरान मंडी समिति में अवैध वसूली के साथ ही साथ जमा होने वाली मंडी शुल्क की धनराशि का भी घोटाला प्रकाश में आया है। मामले मे एडीएम व एसडीएम की संयुक्त रिपोर्ट मंडी के दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई के हेतु डीएम को भेजी गई है।आपको बता दें कि बीते बुधवार को मंडी में मंडी सहायक व एक मंडी कर्मचारी द्वारा व्यापारियों से वसूली का एक वीडियो वायरल होने के बाद एकाएक सब्जी फल एवं गल्ला मंडी में हड़कम्प मच गया था। आज  जाँच अधिकारियों ने वसूली के वायरल वीडियो की गहनता से जांच पड़ताल की तथा  मौके पर व्यापारियों से पूछताछ की। इतना ही नही मंडी में आने एवं जाने वाली गाड़ियों का विवरण एवं आयात - निर्यात के दौरान काटी जाने वाली रसीदों एवं अभिलेखों को भी गम्भीरतापूर्वक जांचा परखा। जांच के दौरान उन्हें व्यापक पैमाने पर अनियमितता पाई गई। अधिकारियों ने कुछ अभिलेख भी जांच हेतु अपने कब्जे में ले लिया। वहीं मामले में उपजिलाधिकारी ज्ञान चंद गुप्ता का कहना है कि मंडी समिति में अभिलेखों की जांच की गई। दो वीडियो मिले हैं जिनकी की गहनता से जांच की गई। वीडियो प्रतीत हो रहा है,लेकिन जाँच के दौरान मंडी समिति में अनियमितता पायी गयी है जिसकी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को कार्रवाई हेतु भेजी गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form