करनैलगंज/ गोंडा (रमेश पाण्डेय)- उपजिलाधिकारी एवं आयुक्त के निर्देश के बावजूद जमीन की पैमाइश न करने एवं जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर लेखपाल द्वारा बीस हजार रुपए लिए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसकी जांच उप जिलाधिकारी से करने के निर्देश दिए गए हैं। करनैलगंज नगर के मोहल्ला सकरौरा निवासी इंतजार पुत्र मोहम्मद हारुन ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके भूमि का विवाद चल रहा है और भूमि की पैमाइश के लिए कई बार राजस्व कर्मचारियों से मिला। इसके अलावा एसडीएम करनैलगंज एवं आयुक्त देवीपाटन मंडल ने भी पैमाइस करने व विवाद का निराकरण कराने के निर्देश दिए। फिर भी उसकी सुनवाई नही की जा रही है। उसका आरोप है कि एसडीएम के आदेश का अनुपालन कराने के लिए लेखपाल ने 20 हजार रुपये भी ले लिए फिर भी जमीन की पैमाइस नही की गई, न ही उसे पैसा वापस किया जा रहा है। लेखपाल पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर उप जिलाधिकारी ने खुद जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उधर जिलाधिकारी ने भी मामले की जांच उप जिलाधिकारी से करने के निर्देश दिए हैं। आरोपी हल्का लेखपाल जितेंद्र कुमार शुक्ला का कहना है कि भूमि का विवाद काफी पुराना है और मौके पर मकान बने हैं इसलिए पैमाइश करने में दिक्कत आ रही है। रिश्वत लेने का आरोप निराधार है। उधर उपजिलाधिकारी ज्ञान चंद गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी यदि लेखपाल द्वारा भूमि की पैमाइश करने के लिए पैसा लिया गया है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Gonda