गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थानांतर्गत पहाड़ापुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे घायल होकर बाइक सवार मामा भांजे की दर्दनाक मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताविक ग्राम पँचायत गोनवा मंगलपुरवा निवासी काली प्रसाद 30 वर्ष अपने भांजे रमेश 22 वर्ष ( पुत्र गोबरे कंजन पुरवा करनैलगंज ग्रामीण ) के साथ अपने बनकटी गांव में अपनी बहन के घर से निमन्त्रण खाकर लौट रहे थे। तभी पहाड़ापुर के पास तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। तथा कुछ ही देर बाद रमेश की मौके पर ही मौत हो गयी। तथा काली प्रसाद ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद कोहराम मच गया।