गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : शुक्रवार को अवनी परिधि कम्युनिकेशन के कर्मचारियों ने सीएमओ ऑफिस में दिया धरना विगत कई महीनों से वेतन न मिलने को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा ज्ञापन। जनपद गोण्डा के जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय तथा समस्त सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों का आरोप है उन्हें विगत वर्ष 2019 का तीन माह का वेतन व वर्ष 2020 का चार माह का वेतन अभी तक नहीं मिल पाया है साथ ही सभी कर्मचारियों का वेतन मासिक देय से कम आ रहा। इस मौके पर राजू यादव,जितेंद्र चौबे,शिवम सिंह,जितेंद्र तिवारी,राज कुमार पाल,आनन्द सिंह, चंद्रभान सिंह,रोहित सिंह,सत्य प्रकाश शुक्ल,शिव नारायन,विनय पाण्डेय,राजेश कुमार,कृष्ण कांत,अमित पाण्डेय,आदित्य कुमार सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।