दबंगों द्वारा रिक्शा चालक की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय): कोतवाली करनैलगंज के थाना क्षेत्र कटरा बाजार में दबंगों का दबंगई थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक गरीब रिक्शेवाले पर दबंगों द्वारा किया जा रहा डंडों से प्रहार का वीडियो वायरल हो रहा, उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ दबंगों का दबंगई गुंडाराज खत्म करने में लगी हुई है जिसे लेकर विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश नियम भी चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ जनपद गोंडा के थाना क्षेत्र कटरा बाजार में दबंग दबंगई करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। कटरा बाजार निवासी कलीम अहमद पुत्र जान मोहम्मद ने थाना कटरा बाजार में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसमें कहा गया है कि वह बैटरी रिक्शा चला रहा था। कुछ दबंगों ने उससे सवारी देने के लिए कहा मगर उसके पास ज्यादा सवारी न होने से उसने मना कर दिया तो दबंगों ने अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुये डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। वहाँ खड़े किसी व्यक्ति ने पिटाई का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form