करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : तहसील करनैलगंज के ग्राम अहरौरा के कर्बला खेल मैदान में अहरौरा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में बारह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें फाइनल मैच कलहंसन पुरवा बनाम भंभुआ के मध्य खेला गया। फाइनल मैच को गुड्डू सिंह मसौलिया द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया और मैच के समाप्ति पर विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया। यह मैच सोलह ओवर का खेला गया जिसमें कलहंसन पुरवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट खोकर 174 रन बनाये।जिसका पीछा करते हुए भंभुआ की टीम ने सोलह ओवर में मात्र 104 रन बनाकर हार का सामना कर लिया। मैच की कमेंट्री रत्नेश शुक्ला व एम्पायरिंग राजू ने की।इस मौके पर आयोजक इशहाक अहमद,अख्तर अंसारी, कमरुल हसन व अमीरुल हसन के साथ साथ सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।