करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : उत्तर प्रदेश सभासद एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री अनिल गुप्ता के द्वारा रविवार को करनैलगंज नगर पालिका में सभासद संघ का विस्तार किया गया। नगर पालिका सभासद अध्यक्ष अकबाल आलम, नगर महामंत्री प्रेमचंद सोनी उर्फ पीसी, डॉक्टर रामतेज नगर उपाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश प्रसाद शर्मा, किशन गौतम,
सिराजुल को नगरमंत्री, मोहम्मद खलील नेता व मोहम्मद शमी नगर सचिव को पद का दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभासदों ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुट रहने संकल्प लिया गया। तथा अपने-अपने वार्डों में अधूरे कार्यों को पूर्ण कराना एवं सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं के बारे में जनता तक पहुंचाने व उनके साथ सुख दुख में खड़े होने के लिये सभासदों ने सँकल्प लिया गया। इस दौरान नगरपालिका के सभी जनप्रतिनिधि सभासद एवं मनोनीत सभासद मौजूद रहे।