करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : तहसील करनैलगंज के अंतर्गत लालेमऊ में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिवस फाइनल मुकाबले में पहुँची सूर्यवंश स्पोर्ट टीम ने टॉस जीतने के बाद भी पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कलहंस स्पोर्ट लालेमऊ ने बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए जिसमे गोलू सिंह ने 7 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 50 रन की पारी खेली और कप्तान प्रवेश सिंह ने कप्तानी खेलते हुए 8 गेंदों में 35 रन व आदित्य सिंह ने 15 इन की पारी खेली। जबाब में सूर्यवंश स्पोर्ट टीम 12.3 ओवर में मुकाबला हार गई। लालेमऊ की तरफ से विभोर सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए और प्रेम कुमार सिंह, प्रखर सिंह, मोहित सिंह ने 2-2 विकेट लिए। फाइनल मैच में विजयी टीम को शील्ड व सभी खिलाडियों को पुरस्कार से सम्मानित गया तो वही फाइनल में पहुँची पराजित टीम को भी पुरुष्कार से पुरुष्कृत किया गया।