चालीस साल के युवक ने चार साल की मासूम को बनाया अपने हवस का शिकार, पीड़ित की हालत गंभीर ट्रामा रेफर

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय): चार वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत की खबर से दहला पूरा क्षेत्र। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार। मामला थाना कौड़िया बाजार के एक गांव का है जहां मानवता की सारी हदें पार करते हुए चालीस वर्षीय युवक ने चार वर्षीय मासूम बच्ची को अपने हवस का शिकार बना लिया। जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात गांव में बरही कार्यक्रम में नाच गाने का प्रोग्राम था। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि गांव के ही अशोक नामक व्यक्ति ने मासूम बिटिया को बिस्किट देने का प्रलोभन देकर उसे गांव के समीप झाड़ी में ले गया और मासूम के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। कुछ देर बाद जब बच्ची की रोने की आवाज आई तो परिजनों ने दौड़कर देखा तो खून से लथपथ बच्ची दर्द से कराह रही थी। परिजनों ने बताया कि बच्ची ने रो रोकर बताया कि गांव के ही अशोक कुमार नामक व्यक्ति उसे उठाकर ले गया था  और गलत काम किया है।  परिजनों ने घटने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कौड़िया पुलिस ने बच्ची को अस्पताल भिजवाया जहां मासूम बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं उक्त गांव में मौजूद महिलाओं ने बताया कि उक्त आरोपी अभियुक्त अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि मासूम बच्ची को जिलाअस्पताल में उपचार के बाद ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form