करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय): भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी इंजी.अवनीश प्रताप सिंह को पार्टी का जिला प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्तावों में पहले ही खुशी का माहौल था। सोमवार को उनके प्रथम जिला आगमन पर उनका काफिला करनैलगंज के संतोषी माता मंदिर पर रुका जहाँ जिला उपाध्यक्ष राजेश रायचंदानी व जिला मंत्री नीरज वर्मा की अगुवाई में पार्टी के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत एंव अभिनन्दन किया।
इस मौके पर जिला प्रभारी ने कार्यकर्तावों को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी का कुशलक्षेम पूछा और कहा की भजपा पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया है। पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी तरह निभायंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने समाज के पिछड़े वर्ग को उठाने का काम किया है। नवनियुक्त जिला प्रभारी के स्वागत में जिला कार्यसमिति सदस्य श्रीराम सोनी,मंडल अध्यक्ष संजय यज्ञसेनी,महामंत्री कन्हैया लाल वर्मा,जिला प्रतिनिधि चंद्रशेखर गोस्वामी,जिला सहसंयोजक आशीष सोनी,भाजपा युवामोर्चा के नगर अध्यक्ष अर्चित पाण्डेय, उपाध्यक्ष आशीष गिरी पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकुमार मौर्य,नगर उपाध्यक्ष मुकेश वैश्य,नगर उपाध्यक्ष श्याम किशोर मिश्र ग्रामीण,अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित,दुखहरण सिंह,अखिलेश श्रीवास्तव,लक्ष्मण गोस्वामी,मैन बहादुर सिंह,चंद्र कुमार शर्मा,सचिन गुप्ता सहित बूथ अध्यक्षों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।