करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : सिंह स्पोर्ट लालेमऊ द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री फकीरे सिंह टूर्नामेंट कप का उद्घाटन अतुल कुमार सिंह ने मौजूद खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व प्रधान रमेश प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। तत्पश्चात पहला मुकाबला सिंह स्पोर्ट लालेमऊ व सूर्यवंशी स्पोर्ट के बीच खेला गया जिसमें सिंह स्पोर्ट लालेमऊ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाया जबाब में सूर्यवंशी स्पोर्ट ने 2 विकेट से मुकाबला जीत लिया। बताते चलें सिंह स्पोर्ट लालेमऊ की तरफ से कल्लू सिंह ने 17 गेंदों में 40 रन व गोलू सिंह ने 26 गेंद में 94 रन की शानदार पारी खेली और उसी टीम के बॉलर प्रेम कुमार ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकट लिया उसके बावजूद हार का सामना करना पड़ा। विजेता टीम सूर्यवंशी स्पोर्ट की तरफ से इंद्रेश यादव ने 81 रनों की जबर्दस्त पारी खेलते हुए मैच जीत लिया। इस मौके पर अवधेश सिंह,प्रवेश सिंह,कल्लू सिंह,कौशलेंद्र सिंह,सत्यम सिंह,अमरेन्द्र सिंह सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।