करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय): थाना कटरा बाजार अंर्तगत ग्राम पंचायत खेमपुर निवासी निवासी सहबान खान ने जिलाधिकारी गोंडा को एक शिकायती पत्र दिया है जिसमे कहा गया है कि वह असहाय व गरीब व्यक्ति है उसने अपनी पत्नी के नाम भूमि गाटा संख्या 287 स्थित खेमपुर जरिये बैनामा लिया था और उसपर काबिज भी है। उसके गांव के ही दो दबंग किस्म के लोग उसकी जमीन पर जबरन नीव खोदते हुए नाली निकालने के लिए आये दिन शराब पीकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान माल की धमकी देते हैं। उसका कहना है इसकी शिकायत थाना कटरा बाजार में की गई परंतु विपक्षियों की राजनीतिक पहुंच होने के कारण कोई कार्रवाई नही की गई।थानाध्यक्ष कटरा बाजार बृजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।