करनैलगंज/गोण्डा - बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव सर्वेश पाठक जी एंव प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह जी, महामंत्री मनीष जी के दो दिवसीय दौरे गोण्डा से बहराइच श्रावस्ती जाते समय उनका काफिला करनैलगंज के गुरुद्वारा में पहुँचा जहाँ श्री गुरु सिंह सभा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद श्री पाठक ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया और सभी से अपील किया की जो भी असहाय गरीब कामगार मजदूर का कहीं भी शोषण हो रहा हो तो हमें जरूर अवगत कराये हम आप सबकी आवाज केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष अवश्य रखेंगे और हर संभव मदद करेंगे। कार्यक्रम का संचालन सरदार जोगिंदर सिंह जानी ने किया। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों द्वारा श्री पाठक को स्मृति चिन्ह भेंट कर विदा किया।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रधान पृथ्वी पाल सिंह,हरजीत सिंह सलूजा, सचिव डॉ गुरदीप सिंह, सोनू छाबड़ा, रमनप्रीत सिंह, सतपाल खालसा,अमन सिंह, विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक ओमप्रकाश तिवारी,उपाध्यक्ष रमेश पाण्डेय, निवर्तमान अध्यक्ष रविंद्र पाण्डेय, अमर सिंह एबीवीपी, कन्हैया लाल बर्मा महामंत्री भाजपा, अर्चित पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, अंकुर प्रभात मिश्रा, सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
Gonda