करनैलगंज/ गोण्डा - घने कुहरे की वजह से दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, दो दिनों से भीषण कुहासे के चलते अलग-अलग जगहों पर कई दुर्घटनाएं हुई । विगत मंगलवार को गोण्डा-लखनऊ हाइवे स्थित जँहगिरवा रेलवे क्रासिंग व कटरा शाहबाज पुर रेलवे क्रासिंग के पास घने कुहरे की वजह से भीषण एक्सीडेंट हुआ था । वहीं बुधवार को भी भीषण कुहरे के चलते किसी अज्ञात वाहन से लड़कर कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रासिंग के पास अनियंत्रित होकर एक डम्फर क्षतिग्रस्त हो गया। उसकी केविन तोड़कर ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चालक को किसी तरह से बाहर निकाला। दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। मिली जानकारी के मुताविक लोग उक्त दुर्घटना ग्रस्त वाहन को देख रहे थे तब वहाँ खड़े वाहनों से एक ट्रॅक आकर टकरा गया,लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं हुआ।
Tags
Gonda