त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामाविलयों के पुनरीक्षण की संशोधित पुनरीक्षण तिथियां जारी, सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे।

गोण्डा -जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय) डा0 नितिन बंसल ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 की संशोधित अधिसूचना के अनुपालन में जनपद में स्थित त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का वृहद् पुनरीक्षण किया जाएगा।
      उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना 13 नवम्बर से 26 दिसम्बर, 2020 तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 27 दिसम्बर, 2020 तक, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण 28 दिसम्बर से 03 जनवरी, 2021 तक, दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना (01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के दावे स्वीकार किये जायेंगे) 28 दिसम्बर से 03 जनवरी 2021 तक, दावे  एवं  आपत्तियों का निस्तारण 04 जनवरी से 11 जनवरी, 2021 तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 12 जनवरी से 21 जनवरी, 2021 तक, निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिये अन्तिम प्रकाशन 22 जनवरी, 2021 को होगा।
        जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु समस्त सम्बन्धित कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जायेगा।
उन्होंने बताया है कि निर्वाचक नामावली के वृहद् पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करायी जायेगी तथा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के वृहद् पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form