महामहिम राज्यपाल को सपाईयों ने भेजा 7सूत्रीय ज्ञापन,किसान यात्रा में सत्तारूढ़ पार्टी पर बरसे पूर्व मंत्री योगेश प्रताप,कोविड 19 के नियमों की उड़ी धज्जियाँ।

करनैलगंज/गोण्डा - केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा तीन कृषि विल बगैर संसद में चर्चा कराए और बिना जनप्रतिनिधियों तथा किसानों की राय लिए बहुमत के दम पर तीनों बिल संसद से पास कराया गया है,यह तीनों बिल पूरी तरह से किसान विरोधी हैं। देश के किसानों द्वारा इन बिलों का विरोध विगत 3 माह से किया जा रहा है तथा किसानों द्वारा विगत 15 दिनों से देश की राजधानी के सारे रास्ते बंद किए जा चुके हैं इस कृषक विरोधी सरकार की नीति के विरोध में समाजवादी पार्टी अपना पूर्ण समर्थन किसानों के आंदोलन को दे रही है। उक्त बातें सपा के कद्दावर नेता व  पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने आज किसान यात्रा के दौरान कही। सोमवार को समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज में किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए किसान यात्रा का आयोजन किया गया था जिसका नेतृत्त्व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को निम्न विन्दुओं पर ज्ञापन भेजकर कार्यवाई की मांग की।जिसमें मुख्यरूप से केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि विधेयकों को तत्काल वापस लिया जाने, वर्तमान पेराई सत्र 2020 - 21 में गन्ने का मूल्य भी सरकार द्वारा घोषित नहीं किया गया है जिसे तत्काल 450 रु प्रति कुंतल की दर से घोषित किये जाने, गन्ना बकाया मूल्य जो बजाज चीनी मिल द्वारा नहीं दिया गया तत्काल भुगतान कराये जाने,धान एवं मक्का की सरकारी खरीद प्रारंभ ही नहीं हो पाई है जिससे किसानों में रोष है खरीद तत्काल प्रारंभ कराये जाने,बिजली की आपूर्ति नियमित कराये जाने,छुट्टा जानवरों द्वारा किसानों की फसलों का नुकसान किया जा रहा है जिससे तत्काल निजात दिलवाने तथा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों का तत्काल पुनर्निर्माण कराये जाने की मांगे शामिल हैं। वहीं समाज वादी पार्टी द्वारा किसानों को समर्थन देने के लिये आयोजित किसान यात्रा के दौरान कोविड 19 की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गयी। किसान यात्रा के अगुवा रहे पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह समेत न तो किसी ने मास्क का प्रयोग किया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जरूरत समझी। सोमवार को किसान यात्रा के दौरान कामेश प्रताप सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख करनैलगंज , चंद्रेश प्रताप सिंह सदस्य जिला पंचायत करनैलगंज ,ओमप्रकाश सिंह ,अरुण वैश्य नगर अध्यक्ष सपा करनैलगंज ,फहीम अहमद,सरदार राजेंद्र सिंह ,सुरेश यादव ,रामतेज यादव,सुंदर लाल यादव,राहुल सिंह, दिनेश यादव ,गणेश कुमार पांडेय ,संदीप सिंह , बल्लू यादव , संदीप सिंह , पिंकू श्रीवास्तव ,पंकज सिंह ,मुन्ना कुरैशी ,गुड्डू यादव,  गिरजा शंकर सिंह आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form