बहराईच - शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी के जनपद सम्पर्क अभियान के तहत आगमन पर जिले के संघीय पदाधिकारियों समेत शिक्षको ने स्वागत किया। उ० प्र०जू० हा० शिक्षक संघ बहराईच संगठन के अध्यक्ष वसी अहमद खां तथा महामंत्री कुमार अभय समेत तमाम शिक्षको ने प्रांतीय अध्यक्ष के नगर आगमन पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में मौजूद शिक्षको से श्री त्यागी ने कहा कि शिक्षक हितैषी संगठन के रूप में ही संघ की पहचान रही है। सरकार को भरोसे में लेकर शिक्षको की गरिमा व सम्मान के साथ प्रदेश के नौनिहालों का भविष्य निर्माण ही संगठन की मूल भावना में है। संघे शक्ति कलयुगे को आत्मसात कर संगठन को मजबूती प्रदान करें।इस अवसर पर रजनीश पाठक, राहुल गुप्ता, राधेश्याम कनौजिया, अनीस अहमद, बिलाल अंसारी, गिरीश राम, राजकुमार यादव, उबैदुरहमान, अभिषेक प्रताप सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, दिलीप यादव, विवेक जैन, योगेश रस्तोगी, निहाल सिह, रानू सेंगर, विनय राजावत व तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
Tags
Bahraich