करनैलगंज/गोण्डा - रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह का 60वाँ जन्मदिन गरीबों को कम्बल बांटकर व केक काटकर बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया गया। लोहिया वाहिनी समाजवादी के महासचिव गणेश कुमार पाण्डेय की अगुवाई में सकरौरा चौराहे के पास जरूरतमंद राहगीरों व कस्बा वासियों को रोक रोक कर उन्हें कम्बल वितरित किया गया। के मौसम में कम्बल पाकर जरूरत मन्द लोगो के चेहरे खिल उठे और उन्होंने बड़े ही हर्ष के साथ उन्हें आशीर्वाद दिया। अपने नेता के जन्मदिन के मौके पर मौजूद सभासद मोहम्मद अजीज , पवन ओझा,प्रवीण भट्ट,करन शर्मा,अतुल चौरसिया,राजकुमार पाण्डेय, कैसर,शंकर,बड़कऊ गुप्ता,विवेक अवस्थी,दलजीत यादव,राम रतन, कम्बल का वितरण किया। तथा केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया। इस मौके पर मनमोहन भारती, गिरिजाशंकर सिंह, सचिन सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।
Tags
Gonda