करनैलगंज /गोण्डा - कटरा मेंं तैनात थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को स्थानांंतरित कर कोतवाली करनैलगंज मेंं तैनात किया गया,कोतवाली मेंं तैनाती को लेकर हो रहे विलम्भ से यह कयास लगाया जा रहा था की दो साल मेंं सात कोतवाल बदलने को लेकर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय काफी गम्भीर है।
पिछले दो वर्षों में 7 कोतवाल बदले जा चुके हैं। दो वर्ष पहले करनैलगंज कोतवाली में तैनात रहे कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव के बाद लगातार कोतवाल की सीट अस्थिर बनी रही। वे करीब डेढ़ वर्ष से अधिक समय तक यहां तैनात रहे। उसके बाद जो भी कोतवाल आये किसी न किसी आरोप में या तो स्थान्तरित या तो लाइन हाजिर होते रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। पिछले दो सालों में यहाँ जो भी कोतवाल आये कोई अवैध खनन के मामले में कोई घूसखोरी के मामले में, तो कोई लचर कानून व्यवस्था को लेकर निलंबित या स्थान्तरित होते आये हैं। ऐसे में जिले में सर्वाधिक अति संवेदनशील क्षेत्र होने के नाते नवागत कोतवाल को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आठवें कोतवाल के रूप में आये संतोष कुमार सिंह का कहना है की पीड़ित व मजलूमों की पुलिस करेगी हिफाजत व करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में पूरी तरह से कानून व्यवस्था कायम रहेगी। क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब, पेंड़ की कटान ,खनन समेत सभी तरह के अवैध कार्यों को पूरी तरह तरीके से प्रतिबंधित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि,फरियादी सीधे आकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करायेंगे वह इसकी पूरी व्यवस्था करेंगे। इसी के साथ अवैध उगाही को पूरी तरह प्रतिबंधित करेंगे।जिससे जनता का भरोसा पुलिस पर कायम रह सके।
रिपोर्ट-रमेश पाण्डेय
Tags
Gonda