करनैलगंज /गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगवा कला के मजरा सीरपुरवा से जुड़ा है। यहां पर शुक्रवार के तड़के शुबह एक पागल सियार ने हमला बोल दिया। घर में सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों को काटकर लहुलुहान कर दिया। किसी तरह सियार को खदेड़कर परिवारीजनों सहित ग्रामीणों ने बाहर किया तो वहीं बगल के ही गाँव भीतिहा में जा पहुँचा जहाँ के लोगों को काटने का प्रयास करते समय खुद ग्रामीणों द्वारा मारा गया।
घटना क्रम की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधांशु कुमार गोस्वामी ने दिया बताया कि हमारे ग्राम पंचायत के अतंर्गत मजरा सीरपुरवा के निवासी कालीदीन पाण्डेय अपने परिवारीजनों सहित घर में सो रहे थे तभी एक पागल सियार ने उन्हें स्वयं कालीदीन पाण्डेय,उनकी पत्नी माधुरी,पुत्र अंकित तथा एक 12 वर्षीय पुत्र को काटकर घायल कर दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज लाकर उनका उपचार कराया गया। उधर सियार ने ग्राम पंचायत नगवा कला के मजरा भितिहा में पहुंच कर दीनदयाल के परिजनों को काटने का प्रयास किया लेकिन परिजनों द्वारा उसे घेरकर लाठी डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।
Tags
Gonda